वो
तेरा पहला
मख़मली स्पर्श
और मिलन
मेरे होंठों से
और मन को लुभाती ललचाती
वो मदमाती महक
तुझे खुद में समा लेने की ख़्वाहिश
और तू सकुचाई-सी
जो घुल-सी गई थी मुझमें ॥
शायद शुरूआत ही तो थी वो
इस अनंत साथ की
इस नैसर्गिक अहसास की
जो आज भी
हर पल
मजबूर-सा करता है मुझे ॥
हर बार,
तन्हाई में
या कभी महफिल में
फिर खो-सा जाता हूँ
तेरे अहसास के आगोश में
ओ नन्हीं-सी,
मस्ती भरी
यौवन का अहसास लिए
मेरी प्रिये ॥
पता है
एक मैं ही नहीं
तेरे प्यार का कायल,
खबर है
कि बस मैं ही नहीं
तेरी चाह में घायल ॥
दिलकश
हर रूप तेरा
और वह
गहरा कत्थई-सा रंग,
और टीस भरा
कुछ कड़ुवाहट
कुछ मधुर मिठास
का अहसास,
छुपे चाहे कितने भी परदों के पीछे तू प्रिये
ढूंढ ही लेंगे तुझे
वो
जो हुए हैं दीवाने तेरे लिये ॥
जलें वो
जलना है जिन्हें
पर ओ सितारों में लिपटी
तुझे चखने
पल-भर होंठों से लगाने का
मिल ही जाएगा
मौका मुझे,
फिर खोल सब लिहाफ
पा लूँ तुझे
आ
आ मेरे पास
ओ मेरी प्यारी चॉकलेट ॥
Distinct Kashmiri Cremation
5 years ago
1 comment:
Comment about the way Chocolate is seen all over the world. These are the type of thoughts that have inspired advertisers (at least in France) to create some really amazing chocolate advertisements.
This poem was inspired from one such ads.
Post a Comment